India got an early wicket of Hashim Amla, who was lbw out on the bowling of Jasprit Bumrah. South Africa won the toss and elected to bat first against India in the 1st ODI match at Durban. India are playing in this match with both of their spinners as well as Kedhar Jadhav acting as a part timers. For South Africa Aiden Markram comes in for AB at No. 4. Phehlukwayo and Morris are our two allrounders and Imran Tahir is back.
डरबन में खेले जा रहे पहले मैच में भारत को एक बड़ी सफलता मिल गयी है , हाशिम अमला को जसप्रीत बुमराह ने 16 रन पर आउट कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला। अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स की जगह नंबर 4 पर एडन मार्करम को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है।